जांजगीर-चांपा 23 जनवरी 2026/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2026 को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह जिला एवं समस्त मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित किये जायेगें। आयोग द्वारा 16वें मतदाता दिवस 2026 हेतु निर्धारित थीम मेरा भारत, मेरा वोट निर्धारित किया गया है। मतदान केन्द्र स्तर पर सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बी.एल.ओ.) को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर मतदाता दिवस का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसमें बी.एल.ओ. के द्वारा नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड के साथ, बैज जिस पर मतदाता बनने पर हमें है गर्व, वोट देने को हम तैयार नारा लिखा मुद्रित से सम्मानित करते हुए मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह-2026 का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष, जांजगीर में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा श्री शक्ति सिंह राजपूत होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण मिश्रा एवं सचिव/वरिष्ठ न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनोज कुमार कुशवाहा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय, वन मण्डलाधिकारी श्री हिमांशु डोंगरे, सीईओ जिला पंचायत श्री गोकूल रावटे एवं अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन-तीन बी.एल.ओ. को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार राशि पांच हजार रूपये देकर सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जन्मेजय महोबे ने जिले के समस्त युवा विद्यार्थियों/मतदाताओं से अपील की है, कि वे जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह-2026 में राष्ट्रीय भावना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को दृष्टिगत् स्व-प्रेरित उपस्थित हो।
- Advertisement -
- Advertisement -



