Thursday, October 10, 2024

कुदरत का करिश्मा या कहें कयामत! कैसे 7 माह के बच्चे के पेट में आया एक और बच्चा?

- Advertisement -

मेडिकल साइंस की दुनिया में हम कई ऐसे किस्से सुनते हैं जो हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के निकट कुंडा से आया है, जहां 7 महीने के एक बच्चे के पेट में एक और बच्चा पल रहा था. जब यह बात डॉक्टर को पता लगी, तब डॉक्टरों ने अपना माथा पीट लिया. डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए बच्चे के पेट में पल रहे भ्रूण को बाहर निकाल दिया है. बताया जा रहा है कि अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के कुंडा में संदीप शुक्ला की पत्नी ने 7 महीना पहले एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के बाद मां की मृत्यु हो गई, लेकिन इस दौरान बच्चा भी ठीक नहीं रहता था. बच्चे को पेट में दिक्कतें आती रहती थी. संदीप शुक्ला ने उसके इलाज के लिए कई अस्पतालों का दौरा किया. किसी ने यूरिन की समस्या बताई तो किसी ने कुछ और कहा. इस दौड़ा-भागी के बीच बच्चे का पेट लगातार फूलता जा रहा था. 7 महीने का बच्चा अब 8 किलो का हो चुका था. मेडिकल साइंस में इस कंडीशन को ‘फीटस इन फीटू’ कहा जाता है.

4 घंटे चला आपरेशन

संदीप के मुताबिक सात महीने का होने पर बच्चे को सांस लेने में दिक्कत आने लगी. वह कुछ खा-पी भी नहीं रहा था, इसलिए उसका वजन भी लगातार घटने लगा. संदीप उसे दिखाने लखनऊ स्थित पीजीआई गया, लेकिन पैसे के अभाव में इलाज नहीं हो सका. कुछ लोगों की सलाह पर संदीप एक हफ्ते पहले चिल्ड्रेन अस्पताल में बच्चे को दिखाने पहुंचा. डॉक्टरों को बच्चे के पेट में ट्यूमर होने की आशंका हुई. उसका अस्पताल में सीटी स्कैन कराने से पता लगा कि बच्चे के पेट में भ्रूण है. इसके बाद शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम ने चार घंटे तक ऑपरेशन करके बच्चे के पेट से भ्रूण को निकाला.

स्वस्थ है संदीप का बच्चा

हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टर जियाउर्रहमान के मुताबिक बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है. वह डॉक्टरों की सघन निगरानी में है. उसे अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर के मुताबिक यह बीमारी अब तक दुनिया में दो सौ बच्चों में पाई गई है. लेकिन गनीमत की बात यह है कि यह बच्चा पूरी तरह से स्वास्थ्य है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -