Monday, February 10, 2025

नवीन को मिला छत्तीसगढ़ गौरव का सम्मान

- Advertisement -

आज श्री अखिल भारतीय कच्छ कड़वा पाटीदार समाज की छत्तीसगढ़ ज़ोन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता नवीन पटेल को सदस्य-भारतीय खाद्य निगम (छ.ग)भारत सरकार में नियुक्ति होने उपरांत “छत्तीसगढ़ गौरव”पर्दान किया गया।।
साथ ही छत्तीसगढ़ जोन की राजनीति समिति के सदस्यों द्वारा साल से सम्मानित किया गया।।

नवीन पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा की अपनी समाज विश्व की सबसे बड़ी संगठित व आदर्शवान समाज है जिसका मैं एक छोटा सा सदस्य हु , मुझे जो समाज द्वारा जो गौरव प्रदान किया गया यह पूरी समाज का है व मैं राजनीति में जुड़ कर संपूर्ण समाज की सेवा करना मेरा कर्तव्य है और सभी समाज जनों से निवेदन किया कि मैं अपने राजनीति क्षेत्र में और आगे बढ़ु ऐसा आशीर्वाद दीजिए ताकि मैं समाज के साथ साथ क्षेत्र की जनता की सेवा कर सकु ।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ समाज के पदाधिकारी व समाज के सभी भाईयो व बहने उपास्थि थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -