Wednesday, January 28, 2026

Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़: बीजापुर में एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने ढेर किए 2 नक्सली

Naxalite Encounter , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र के घने जंगलों में चल रही इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अब तक आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह से ही संयुक्त सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और अन्य सुरक्षा इकाइयों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया।

मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही मौके से एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार भी मिलने की सूचना है, जिससे यह संकेत मिलता है कि मारे गए नक्सली किसी बड़े कैडर से जुड़े हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इलाके में कुख्यात नक्सली लीडर पापाराव के साथ बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी भी मिली है, हालांकि इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जंगल और पहाड़ी इलाका होने के कारण ऑपरेशन को बेहद सतर्कता के साथ अंजाम दिया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली घायल अवस्था में जंगल के भीतर भाग निकले होंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -