बीजापुर : नक्सली हिंसा के खिलाफ सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं। इससे बाैखलाए नक्सली अब जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कांच की बोतलों से बम बनाकर उसे प्लांट कर रहे हैं। नक्सली कांच की बोतलों का उपयोग आईईडी बम के रूप में कर रहे हैं। बीजापुर जिले में पिछले दिनों जवानों को मिली आईईडी कांच की बोतलों से बनाई गई थी।
वहीं, सुकमा जिले के तुमालपाड़, पुवर्ती समेत इसके आस-पास के इलाकों में भी यही बॉटल आईईडी मिल चुकी है। जांच में खुलासा हुआ कि नक्सली इन बोतलों को बम की तरह उपयोग कर रहे हैं, क्याेंकि जब इनमें विस्फोट होता है तो इससे कांच के टुकड़े जवानों को ज्यादा गंभीर रूप से घायल कर सकते हैं।
बीजापुर में बीते 9 जनवरी को मुरदंडा क्षेत्र में 2 आईईडी जवानों ने बरामद किए थे। इन्हें जवानों ने नष्ट भी कर दिया। इसी तरह 5 जनवरी को भी आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर भी जवानों ने 2 आईईडी बरामद कर इन्हें नष्ट कर दिया था। दोनों जगहों पर हर एक बोतल में बनाई आईईडी करीब 2-2 किलो वजनी थी। इन बॉटल आईईडी को नक्सलियों के नए हथियार के रूप में देखा जा रहा है।