Saturday, October 25, 2025

छत्तीसगढ़ : अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, दो जवान हुए घायल

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया है. इसी चपेट में आकर आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए हैं. घटना आज शनिवार सुबह की बताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में जवानों ने सर्चिंग बढ़ा दी है.

यहां किया ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक़ नारायणपुर जिले के मोहंदी के जंगल में जवानों की टीम निकली हुई थी. इस बीच नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया. इसकी चपेट में दो जवान आ गए. इसकी वजह से वो घायल हो गए हैं. घायलों को लेने के लिए  जिला अस्पताल से एंबुलेंस को रवाना कर दिया गया है. बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आईईडी की चपेट में आकर दो जवान घायल हुए हैं. घायलों को मौके से एयर लिफ्ट किया जा रहा है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -