Tuesday, July 8, 2025

नीरज चोपड़ा पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई:वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 88.77 मीटर जेवलिन थ्रो किया; टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के क्वालिफाइंग राउंड में शुक्रवार को 88.77 मीटर थ्रो किया। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में भी जगह पक्की कर ली है। पेरिस ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई 2024 से होगी। वहीं, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का फाइनल 27 अगस्त यानी रविवार को खेला जाएगा। चोपड़ा ने अब तक एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड नही जीता है।

हंगरी के बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया, जो उनका सीजन का बेस्ट भी है। चोपड़ा ने इसी साल मई में दोहा डायमंड लीग में अपने पिछले सीजन का बेस्ट 88.67 मीटर हासिल किया था। ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 25 साल के नीरज चोपड़ा डायमंड लीग चैंपियन भी हैं।

पाकिस्तान के अर्शद नदीम ने ग्रुप बी में अपने सीजन बेस्ट 86.79 मीटर के थ्रो के साथ ओवरऑल दूसरे नंबर पर फिनिश किया।

पिछले साल के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन एंडरसन पीटर्स इस साल क्वालीफाई नहीं कर सके। ग्रेनेडा का जेवलिन थ्रोवर 78.49 मीटर के थ्रो के साथ 16वें नंबर पर रहे। एंडरसन का पर्सनल बेस्ट 93.07 मीटर है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -