Wednesday, September 17, 2025

NEET केस- CJI ने पूछा-केनरा बैंक के पेपर कैसे बंटे

NEET पेपर में CJI की बेंच के सामने आज पांचवीं सुनवाई जारी है। CJI ने कहा- NTA की आंसर-की सही है। एक्सपर्ट टीम से हमने जांच कराई थी। उन्होंने बताया कि ऑप्शन 4 सही है, 2 गलत है। क्योंकि रेडियो एक्टिव एटम स्टेबल नहीं होते है।

CJI ने पूछा कि केनरा बैंक के क्वेश्चन पेपर बांटने की परमिशन सिटी कोऑर्डीनेटर को किसने दी? इस पर सोलिस्टर जनरल ने कहा- ये ह्यूमन एरर था। इस प्रोसेस में बैंक और सेंटर दोनों जगहों से कुछ गलतियां हुईं। दोनों बैंक्स को ये जानकारी देनी चाहिए थी कि किसे पेपर रिलीज करना है और इसे रिलीज नहीं करना है। मैं कोर्ट से कुछ नहीं छुपाऊंगा, यहां हमसे गलती हुई।

याचिककर्ताओं की ओर से वकील- नरेंद्र हुड्डा, संजय हेगड़े, मैथ्यूज नेदुम्परा बहस कर रहे हैं, जबकि NTA की ओर से सोलिस्टर जनरल तुषार मेहता हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -