Saturday, July 5, 2025

NEET UG Counselling: नीट यूजी को लेकर बड़ी खबर, आगे बढ़ेगी काउंसलिंग की तारीख- सूत्र

नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है। सूत्रों के अनुसार आज यानी 6 जुलाई से होने वाली NEET UG की काउंसलिंग की तारीख आगे बढ़ेगी। फिलहाल अभी तक काउंसलिंग को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है ( सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान NTA  ने 6 जुलाई से काउंसलिंग की बात कही थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक नहीं लगाई थी)। फिलहाल अभी संबंधित विभाग और मंत्रालय सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को होने वाली सुनवाई पर भी नजर बनाए हुए हैं।

बता दें कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नीट यूजी काउंसलिंग आज यानी 06 जुलाई से शुरू होने वाली थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब काउंसलिंग की तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि अभी तक नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है जो कि जल्द ही किए जाने की उम्मीद है। शिक्षा मंत्रालय जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा।

नीट पेपर लीक को लेकर बवाल

मेडिकल के लिए प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (Medical entrance exam NEET-UG) में कई गड़बड़ियों की बात सामने आई हैं, जिसे लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। जांच एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हुई हैं। मामले में बिहार,झारखंड, गुजरात समेत कई जगहों से गिरफ्तारियां भी हुई हैं। मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। उच्चतम न्यायालय में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होनी है।

हाल में हुआ था नीट यूजी री-टेस्ट

1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जिसके बाद धांधली का  मामला उठने लगा। मामले को लेकर कई विरोध प्रदर्शन भी हुए। इसके बाद हाल में ही 1563 कैंडिडेट्स के लिए नीट री एग्जाम भी आयोजित किया गया था, जिसका परिणाम भी जारी किया जा चुका है। नीट री-एग्जाम को 23 जून को आयोजित किया गया था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -