कोरबा : कटकीडबरी घौराभांटा क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहीता की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। मृतक का नाम ममता दिवाकर है। बताया जा रहा है, कि घर पर पोछा लगाने के दौरान करंट प्रवाहित कूलर की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। हालांकि पिता ने पुत्री की मौत को लेकर दामाद पर शंका जाहिर की है। हालांकि पति ने ससुर द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है।
कोरबा में एक नवविवाहिता की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। शादी के महज दो साल बाद ही 22 वर्षीय ममता दिवाकर की मौत हो गई। ग्राम धनरास निवासी ममता का विवाह दो वर्ष पूर्व कुसमुंडा थानांतर्गत कटकीडबरी धौराभांटा निवासी महेंद्र दिवाकर से हुई थी। बताया जा रहा है,कि घर पर पोछा लगाने के दौरान ममता करंट प्रवाहित कूलर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
हालांकि पिता का ममता की मौत को लेकर कुछ और ही कहना है। उसने आरोप लगाया,कि उसकी मौत को लेकर उसका दामाद जिम्मेदार है। उसने बताया,कि शादी के बाद से ही उससे दहेज की मांग की जाती है। ससुर द्वारा लगाए गए आरोपों को दामदा ने नकार दिया है। उसने कहा,कि उसने कभी दहेज की मांग नहीं है। वह ड्युटी पर गया हुआ था,वापस घर आने पर उसने देखा,कि पत्नी जमीन पर पड़ी थी। उसने कूलर का तार निकालकर पुलिस को सूचना दी। बहरहाल मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।