साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए रायपुर रेंज में साइबर शील्ड चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत एक बड़ी कामयाबी पुलिस को मिली है। 3 नाइजीरियन स्टूडेंट करोड़ों की ठगी के आरोपी निकले। ये तीनों रायपुर की ही निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई भी करते हैं।
इन तीनों विदेशी छात्रों ने ठगी के पैसे भी देश से बाहर भेजे हैं। पुलिस ने साइबर फ्रॉड के अलग-अलग मामलों में 8 महिलाओं समेत 62 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन शील्ड को खुद IG अमरेश मिश्रा चला रहे हैं।
मिश्रा ने आगे बताया कि जानकारी मिली कि इनमें से ज्यादातर अकाउंट दूसरे लोग साइबर ठगी के पैसों के लेनदेन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बदले वे लोग अकाउंट मालिक को मंथली या कमीशन बेसिस पर रुपए दिया करते थे। पुलिस ने इन आरोपियों की लोकेशन और तकनीकी इनपुट के आधार पर धरपकड़ शुरू की।