रायपुर : कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी निखिल चंद्राकर की पत्नी तलविंदर चंद्राकर उर्फ चिक्की पर आरोप है कि उसने एक युवती के घर पर सामान सहित कब्जा कर लिया है। इस मामले में युवती पिछले दो वर्षों से थाना खम्हारडीह के चक्कर काट रही है, लेकिन थाना प्रभारी मनोज कुमार साहू द्वारा अभी तक कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है। आज इस मामले में एडिशनल एसपी लखन पटले के हस्तक्षेप के बावजूद थाना प्रभारी ने मामला दर्ज नहीं किया, जिससे परेशान युवती ने थाने के सामने आमरण अनशन पर बैठ गई है। युवती का कहना है कि यदि प्रशासन मामले में कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होगी। युवती के समर्थन में सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।
CG : निखिल चंद्राकर की पत्नी ने रेप पीड़िता के घर पर किया अवैध कब्जा, आक्रोशित युवती अनशन पर बैठी
- Advertisement -