Monday, July 7, 2025

भाजपा पर निषाद पार्टी ने अनदेखी का लगाया आरोप, कहा- BJP ने 5 सीटों पर टिकट देने का किया था वादा, नहीं मिली Ticket तो 41 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

बिलासपुर। निषाद पार्टी (निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल) के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने भाजपा गठबंधन पर धर्म की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छग में 5 सीटों पर विधानसभा का टिकट देने का वादा किया था. बीजेपी ने 5 सीटें रोकी तो उम्मीद थी कि निषाद पार्टी को टिकट मिलेगा लेकिन बीजेपी से अब 3 विधानसभा क्षेत्रों में टिकट की आस है. साथ ही कहा कि भाजपा अगर हमे टिकट नहीं देती है तो हम विधानसभा 41 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.निषाद पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत से लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीजेपी ने निषाद पार्टी को छग में 5 सीटों पर विधानसभा का टिकट देने का वादा किया था. बीजेपी ने 5 सीटें रोकी तो उम्मीद थी कि निषाद पार्टी को टिकट मिले. बीजेपी से अब 3 विधानसभा क्षेत्रों में टिकट की आस है. कसडोल, बेमेतरा और बेलतरा विधानसभा से टिकट की मांग की है और कहा कि बीजेपी ने टिकट नहीं दिया, तो छत्तीसगढ़ में 41 सीटों पर निषाद पार्टी चुनाव लड़ेगी. निषाद पार्टी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी तो बीजेपी को नुकसान होगा.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -