बस्तर : आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में इस शारदीय नवरात्र की तैयारियां पूरी हो गई हैं। खास बात है कि इस नवरात्र भक्त घर बैठे ही सीधे माता की आरती का दर्शन कर पाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने यूट्यूब लिंक बनाया है, जिसमें सुबह-शाम आरती का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
इसके अलावा माता के मंदिर में इस बार तेल और घी के कुल 11 हजार द्वीप प्रज्वलित किए जाएंगे। खास बात है कि भक्त माता के मंदिर में ज्योत जलाने ऑनलाइन पर्ची भी कटवा सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने ऑफिशियल वेबसाइट https://maadanteshwari.in/online-services भी बनाया है। इसमें तेल के लिए 1100 और घी के लिए 2100 रुपए निर्धारित किया गया है।
दंतेवाड़ा SDM (IAS) जयंत नाहटा ने बताया कि माता के प्रति भक्तों की बड़ी आस्था है। नवरात्र में भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन दर्शन, ऑनलाइन ज्योत के लिए पर्ची कटवाने की सुविधा की गई है। नवरात्र में हर दिन सुबह और शाम आरती का लाइव प्रसारण किया जाएगा। टेंपल कमेटी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर क्लिक कर भक्त दर्शन कर सकते हैं।