Saturday, July 5, 2025

एनटीपीसी में ठेकेदार कर रहा मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़,अधिकारी अनजान या जानबूझ कर मौन,सवाल तो…

कोरबा।जिले के एनटीपीसी आवासीय परिसर में इन दिनों मरम्मत का कार्य जोरो पर चल रहा है।जिसमें सैकड़ों मजदूर कार्यरत हैं।कहीं रोड मरम्मत तो कहीं बाउंड्री वॉल निर्माण सहित रंग रोनक का किया जा रहा है।लेकिन इन कार्यों में से रंग रोनक करने में लगे मजदूरों के जिंदगी के साथ ठेकेदार खिलवाड़ कर रहा है और एनटीपीसी के जिम्मेदार अधिकारी अनजान हैं या जानबूझ कर मौन है ये चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी में बाउंड्री वॉल निर्माण से लेकर रंग रोनक का काम ओम कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरते हुए बिना सुरक्षा के मजदूरों से काम कराया जा रहा।

मजदूर से लेकर कर्मचारियों की प्रति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एनटीपीसी सख्त है ये सुनने को तो जरूर मिलता है लेकिन देखने में इसका उल्टा ही नजर आ रहा है।
सुरक्षा मापदंड के हिसाब से सिर पर हेलमेट,पैरों में सेफ्टी शू,हाथों में ग्लब्स,और ऊंचाई में कार्य करने के लिए लोहे की पाईप से बने भाड़ा और सेफ्टी बेल्ट भी होना जरूरी रहता है।लेकिन यहां कैसी सुरक्षा की इंतजाम में ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है और एनटीपीसी के अधिकारी मौन हैं जरा आप भी देखें वीडियो…

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -