कोरबा। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों ने वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन से सौजन्य मुलाकात की। यह मुलाकात जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई, जहां संगठन के सदस्यों ने मंत्री से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और संगठन की ओर से अपने विचार और सुझाव साझा किए।
मुलाकात के दौरान संगठन के संरक्षक जगदीश भाई पटेल, अध्यक्ष जितेन्द्र डडसेना, सचिव चंद्र कुमार श्रीवास, कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण राय सागर, विवेक साहू, भूपेन्द्र साहू, धीरज प्रसाद, विकास तिवारी, संतोष गुप्ता, बी एन यादव, पवन सिन्हा, मनोज मिश्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस मौके पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को उनके चुनाव पर बधाई दी और मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए संगठन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि डिजिटल मीडिया का आज के समय में महत्वपूर्ण स्थान है और सरकार भी इसके माध्यम से जनता तक अपनी नीतियों और योजनाओं को पहुँचाने के प्रयासों में जुटी है।
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र डडसेना ने संगठन के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य मीडिया के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के अधिकारों की रक्षा करना और पत्रकारिता के मानदंडों को बनाए रखना है।
सचिव चंद्र कुमार श्रीवास ने श्रम मंत्री से संगठन की समस्याओं और उनके निराकरण के लिए सहयोग की मांग की। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
यह मुलाकात संगठन और सरकार के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।