Sunday, July 6, 2025

दिनांक 01 जुलाई को डॉक्टर्स-डे एवं सीए-डे पर होगा , विशाल रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर

जांजगीर-चांपा । स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के पूर्व छात्रों द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2025 को डाक्टर्स डे एवं सीए डे के उपलक्ष्य में एक विशाल रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजें से किया जा रहा हैं । यह कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा संचालित सरस्वती सेवा मंडल एवं धरम ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर्स डे एवं सी ए डे के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के भगिनी निवेदिता सभाकक्ष में आयोजन किया जा रहा हैं । इस कार्यक्रम में जिले के सभी डॉक्टर्स, सी ए ( चार्टर्ड अकाउंटेंट) के अलावा नगर के जन-प्रतिनिधि, पत्रकार बंधुओं, अनेकों सेवा संस्थान, समितियों एवं संगठनों के सदस्य, बैंकों के अधिकारी एवं सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे । यह रक्तदान कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के प्राचार्य अश्वनी कश्यप ने यह जानकारी दैनिक समाचार-पत्रों से सम्बद्ध शशिभूषण सोनी को दी जिसे उन्होंने प्रेस को साझा किया । उन्होंने बताया कि नगर के सभी रक्त दाताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की हैं । आइए इस पुण्य कार्य में भाग लेकर जरुरतमंद मरीजों की मदद करे । नगर के उर्जावान सीए नवनीत सोनी राजा , डॉ शांति स्वर्णकार , डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति बहनजी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की हैं ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -