Friday, October 24, 2025

17 मई वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे (विश्व उच्चरक्तचाप दिवस) पर “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 17 मई 2025 शनिवार को पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित है

17 मई वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे (विश्व उच्च रक्तचाप दिवस) पर “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन दिनाँक 17 मई 2025 शनिवार को पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है। शिविर में विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने शिविर के विषय में बताते हुये कहा कि प्रत्येक वर्ष 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे (विश्व उच्च रक्तचाप दिवस) मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगो को हाइपरटेंशन के प्रति जागरूक करना है, ताकि न केवल हाइपरटेंशन से अपितु हाइपरटेंशन से संबंधित अन्य बीमारीयों से भी बचा जा सके। इसी तारतम्य में उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेसर) तथा उनसे संबंधित रोगों हेतु विशेष निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में किया जा रहा है। उच्चरक्तचाप का सीधा संबंध हृदय से तथा शरीर में पित्त के बढ़ जाने से है। जिसके लिये शिविर में हृदय को ताकत प्रदान करने वाला तथा पित्त का शमन करने वाला “शीतसुधा शरबत” निशुल्क पिलाया जायेगा। जो न केवल ब्लड प्रेसर को नियंत्रित करने में कारगर हैं। अपितु हीट स्ट्रोक (लू) से बचाने एवं उसके उपचार हेतु भी अत्यंत लाभकारी है। साथ ही शिविर में ब्लड प्रेसर के साथ साथ रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) की निशुल्क जांच कर ब्लड प्रेसर तथा मधुमेह के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जायेगी। साथ ही शिविर में आये उच्चरक्तचाप एवं मधुमेह रोगियों को उनके लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । साथ ही रोगियों को उनके लिये उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या-ऋतुचर्या, आहार-विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा। चिकित्सक डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने अंचलवासियों से 17 मई वर्ल्ड हाइपर टेंशन डे के इस विशेष दिन पर उच्चरक्तचाप (हाइपर टेंशन) तथा मधुमेह (डायबिटीज़ ) से संबंधित पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में आयोजित इस विशेष निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।शिविर का लाभ उठाने हेतु, पंजीयन कराने एवं अन्य जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो ।

१-फोटो वर्ल्ड हाइपर टेंशनडे (विश्व उच्च रक्तचाप दिवस) का मोनो।
२-फोटो वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा
प्रति,
संपादक/ब्यूरो प्रमुख।
ऊपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति को
यथोचित स्थान देने की कृपा करें ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -