Wednesday, October 16, 2024

बालको के टाइगर प्वाइंट एवं कॉफी प्वाइंट क्षेत्र में बढ़ी असामाजिक तत्वों की सक्रियता

- Advertisement -

कोरबा जिले के बाल्को क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता से लोगों को अपनी और आकर्षित करता है, जहां अनेक पिकनिक स्पॉट एवं ऊंचे पर्वतों को देखने लोग दूर-दराज से परिवार के साथ यहां पहुंचते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

बालकों के कॉफी प्वाइंट एवं टाइगर प्वाइंट मार्ग में इन दिनों असामाजिक तत्वों की सक्रियता काफी बढ़ गई है जहां युवकों द्वारा इन इलाकों में पहुंच माहौल खराब करने के साथ ही लड़ाई झगड़े के मामले भी सामने आ रहे हैं, असामाजिक तत्वों द्वारा धारदार हथियार अपने साथ रखते हुए कार से बाहर निकल इसे लहराते हुए दिखाया जा रहा है, बीते दिन कॉफी प्वाइंट मार्ग में कुछ लोगों द्वारा कार के बाहर धारदार हथियार (कुकरी) को लहराते हुए देखा गया , जिससे कभी भी मामूली से झड़प में कोई अप्रिय घटना घट सकती है,ऐसे में सुरक्षा को लेकर लोगो के मन में सवाल उठ रहे हैं।

आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ही कॉफी प्वाइंट क्षेत्र में दो गुटों के बीच जानलेवा झड़प हुई थी जिसमें एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें बालको पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार भी किया, मगर बावजूद इसके अभी असामाजिक तत्वों की सक्रियता से लोगों के मन में घबराहट बनी हुई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -