20 अक्टूबर वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे (विश्व अस्थिसुषिरता दिवस) पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत राजस्थान औषधालय मुंबई, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परीषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में श्री शिव औषधालय एमआईजी 20 आर.पी.नगर फेस 2 शिवाजी नगर रोड निहारिका कोरबा मे आयोजित निःशुल्क आयुर्वेद-योग, रक्त शर्करा जांच एवं विटामिन डी, कैल्शियम जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर में 54 मरीज हुये लाभान्वित।
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने दी अपनी चिकित्सकीय सेवाएं।
शिविर मे रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) की जांच निशुल्क करने के साथ शुगर की परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी गई।
अस्थिगत वात रोगियों के लिये उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिका भी निशुल्क प्रदान की गई।
खराब जीवनशैली एवं जंक फूड का सेवन आस्टीयोपोरोसिस का प्रमुख कारण-डॉ.नागेंद्र शर्मा।
20 अक्टूबर वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे (विश्व अस्थिसुषिरता दिवस) पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत राजस्थान औषधालय मुंबई, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परीषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में श्री शिव औषधालय एमआईजी 20 आर.पी.नगर फेस 2 शिवाजी नगर रोड निहारिका कोरबा मे आयोजित निःशुल्क आयुर्वेद-योग, रक्त शर्करा जांच एवं विटामिन डी, कैल्शियम जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर में 54 मरीज हुये लाभान्वित। शिविर मे विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया की हड्डियों का कमजोर होकर अस्थि घनत्व का कम होना ही आस्टीयोपोरोसिस है। जो कैल्शियम एवं विटामिन डी की कमी से होता है। जिसका प्रमुख कारण हमारी खराब जीवन शैली एवं जंक फूड का सेवन है। साथ ही इससे बचाव एवं उपचार हेतु अपनी दिनचर्या को नियमित करने के साथ साथ विटामिन डी हेतु आतप स्नान करने एवं अपने भोजन मे कैल्शियम युक्त भोज्य पदार्थों को शामिल करने को कहा। साथ ही शिविर में विटामिन डी एवं कैल्शियम की जांच अपेक्स लाल पैथो लैब द्वारा की गई। शिविर मे रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) की जांच निशुल्क करने के साथ शुगर की परीक्षित औषधि देने के साथ-साथ अस्थिगत वात रोगियों के लिये उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिका भी निशुल्क प्रदान की गई। शिविर में नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के अलावा श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, अपेक्स लाल पैथोलैब के संचालक सुनील सिंह, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, कार्यकारिणी सदस्य लायन नेत्रनन्दन साहू, लायन कमल धारीया, लायन अश्वनी बुनकर, बलराम साहू, मनीष कौशिक, तोरेंद्र सिंह, महेंद्र साहू, देवबली कुंभकार, कमला कुंभकार, राजेश प्रजापति, राकेश इस्पात, सिद्धराम शाहनी, नेहा कंवर, वीरेंद्र सोनी एवं बबलु सोनी, ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।