मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षिका श्रीमति अंकिता शर्मा के द्वारा जिले में अवैध शराब कारोबारियों एवम नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। उक्त निदेशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर सक्ति पुलिस सतत अभियान चला कर कारवाई कर रही है।आज दिनांक 18/2/24 को सक्ति पुलिस के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध अभियान में कार्यवाही हेतु नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा टीम रवाना की गई थी । इस अभियान के दौरान सक्ति पुलिस ने डीएवी स्कूल गली के पास कसेरपारा में एक व्यक्ति नेतराम पटेल को अवैध शराब बिक्री हेतु ले जाते पाए जाने की सूचना पर उस व्यक्ति को चेक करने पर उसके पास से 5 नग एसी नीट व्हिस्की बोतल, 10 नग आइकन व्हिस्की, 15 नग देशी शराब के पाव मिले,जिन्हे वह बरगड में अपने ढाबा में बिक्री करने ले जा रहा था। आरोपी नेतराम के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कारवाई करते हुए, बरामद शराब को जप्त करके आरोपी नेतराम पटेल पिता स्वर्गीय मोहर साय,55 वर्ष, सकिन बरगड थाना खरसिया जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर, जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक मनोज जाना आरक्षक ,दीपक साहू,राघवेंद्र,पुष्पनाथ भगत, आरक्षक श्याम गाबेल, सेतराम डोरीलाल कटकवार,पवन संडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षिका सक्ती श्रीमती अंकिता शर्मा ने कहा है, की सक्ति क्षेत्र में है कि नशे के अवैध कारोबार करने जुआ, सट््टा खेलने/खेलाने वालों तथा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई की जाएगी।
- Advertisement -
- Advertisement -