पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर यातायात शाखा प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो एवं यातायात स्टॉफ द्वारा रेलवे स्टेशन में ऑटो चालकों एवं शनि मंदिर के पास पिकअप वाहन चालकों एवं नगर के स्कूलों मैं बस एवं वेन वाहन चालक एवं बस स्टैंड मैं बस वाहन चालक एवं कंडक्टर के साथ मीटिंग लेकर यातायात मित्र बनाया गया एवं यातायात संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करने समझाइए दी गई एवं यात्रियों से अच्छी व्यवहार करें ऑटो में अधिक यात्री न बैठाएं शराब पीकर कभी भी वाहन ना चलाएं समस्त दस्तावेज अपने पास रखें बिना लाइसेंस का वाहन न चलाएं समझाइए दी गई एवं बच्चों को सुरक्षित लाए और लेजाए तेज गति से वाहन ना बच्चों का सुरक्षा का विशेष ध्यान दे स्कूल वाहन संबंधित सभी वाहनों में मापदंड को पूर्ण रखें क्षमता से अधिक बस में यात्री ना बैठाएं समझाइए दी गई एवं यातायात मित्र बनाया गया जिसमें बताया गया कि शक्ति जिले अंतर्गत कहीं पर भी घटना दुर्घटना होती है तो तत्काल यातायात मित्र ग्रुप के माध्यम से या फोन के माध्यम से सूचित करें जिससे आहत व्यक्ति को तत्काल इलाज मिल सके
यातायात प्रभारी द्वारा आम जनों से अपील किया गया की
(1) वाहनों को रोड में न खड़ा करना,
(2) तीन सवारी वाहन न चलाना,
(3) शराब सेवन करके वाहन न चलाना,
(4) हेलमेट पहनकर वाहन चलाना,
(5) मोबाइल का उपयोग करते वाहन न चलाना,
(6) नियंत्रित गति से वाहन चलाना
अपील किया गया, एवं होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके इसलिए सावधानी बरतना सुनिश्चित करें
सक्ती पुलिस, समर्पण सेवा सुरक्षा