⏩चांपा अनुभाग के अलग अलग थानो चांपा, बम्हनीडीह, बिर्रा, शिवरीनारायण में कार्यरत अधिकारी एवम कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सह – सम्मन से प्रमाण पत्र एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जो सम्मानित होने वाले कर्मचारी निम्न है उपनिरी. सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, उपनिरी, कृष्णपाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, सहायक उप निरी. दिलीप सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन थाना चांपा द्वारा हत्या के मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार कर सुलझाने में
⏩सहायक उप निरी. प्रमोद महार थाना शिवरीनारायण, कानून व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करना, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर थाना चांपा द्वारा थाना चांपा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, प्रधान आरक्षक गणेश कौशिक मोहर्रिर कार्यों का निर्वहन करने में, आर पदमराज सिंह थाना चांपा, दिए गए कार्यों का निर्वाहन करने में आर. भूपेंद्र गोस्वामी थाना चांपा एवम महिला आर रुबी आसमीन थाना बम्हनीडीह द्वारा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त जानकारीयो को समय पर बनाकर दिए गए कार्यों का अच्छे से निर्वाहन करने ।
⏩ थाना चांपा के आर नितिन दिवेदी, डिकेश्वर साहू, माखन साहू, शंकर राजपूत, द्वारा चांपा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विशेष योगदान रहा है। आर. मनीष सोनवानी थाना बिर्रा द्वारा चालान पेश करने एवं दिए गए कार्यों को मेहनत से करने, आर. उत्तम सोनी, सैनिक प्रह्लाद तिवारी, आर दसरथ लाल केवट एसडीओपी कार्यालय चांपा को दिए दैनिक कार्यों का निर्वाहन करने में एवम आर द्वारिका साहू, लीलाराम साहू थाना शिवरीनारायण को अच्छे कार्य के लिए श्री यदुमानी सिदर अनु विभागीय अधिकारी पुलिस चांपा के द्वारा प्रसशत्री पत्र एवम मोमेंटो देकर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई