बरपाली चौक चांपा डागा कॉलोनी निवासी स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल की लाडली पोती अजय – मधु की बिटिया व लक्ष्य अग्रवाल की बहन अंशिका ऐरन अग्रवाल –
चांपा । 11 अक्टूबर बालिका दिवस
बेटी एक वरदान है बेटी ही देश की शान है
ना समझो इसे तुम बोझ यही देश का मान है
हर दुख में साथ निभाएगी
पुत्र का भी कर्तव्य निभाएगी
बेटी एक वरदान है
बेटी ही देश की शान है
घर में खुशियां वह बरसाएगी
हर दुख को दूर भगाएगी
क्योंकि बेटी एक वरदान है
बेटी ही देश की शान है
ना समझो इसे तुम कमजोर
झांसी की रानी है
देवी का अवतार है
यही देश का गौरव है
बेटी है तो यह दुनिया है
बेटी देवी स्वरूपा है
बेटी एक वरदान है
बेटी ही देश की शान है बेटी ही देश की शान है
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व आगे बढ़ाओ
बेटी तू महान है बेटी तू महान है
तू ही देश की शान है