Monday, October 13, 2025

अवैध रूप से विभिन्न प्रकार के विस्फोटक पदार्थ (फटाका) के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

थाना हसौद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध विस्फोटक पदार्थ (फटाका) के कारोबार पर लगाम कसते हुए ग्राम हसौद में दबिश देकर आरोपी से विभिन्न प्रकार विस्फोटक पदार्थ (फटाका) जब्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया

घटना का विवरण:
दिनांक 11.10.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भनेतरा का जितेन्द्र कुमार खूंटे अवैध रूप से मिलन चौक हसौद मे अपने दुकान के सामने विभिन्न प्रकार के विस्फोटक पदार्थ (फटाका) बिक्री हेतु अपने कब्जे मे रखा है और ग्राहक का तलाश कर रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी – जितेन्द्र कुमार खूंटे पिता जोहित राम खूंटे उम्र 32 साल साकिन भनेतरा थाना हसौद जिला सक्ति के कब्जे से विभिन्न प्रकार के विस्फोटक पदार्थ (फटाका) जुमला कीमत: ₹ 12000/- को जब्त किया गया

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 180/2025 धारा 9(ख)(1) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी हसौद, सउनि बिसोहन चंद्रा, प्र.आर. नंदूराम साहू, परमानन्द घृतलहरे , संजय शर्मा, आरक्षक राजेश यादव द्वारा किया गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -