Sunday, December 22, 2024

आज लोकसभा में पेश होगा एक देश-एक चुनाव का संशोधन विधेयक, विपक्ष करेगा विरोध, बीजेपी बोली- ये देश का मुद्दा

- Advertisement -

नई दिल्‍ली: संसद में लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही जारी है. लोकसभा में प्रश्‍न काल चल रहा है. संसद का शीतकालीन सत्र अभी तक काम के लिहाज से ठंडा ही रहा है. राज्‍यसभा और लोकसभा की कार्यवाही संभल, मणिपुर जैसे कई मुद्दों को लेकर हंगामे के बाद बार-बार बाधित होती रही. आज भी लोकसभा में हंगामे के आसार हैं. ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल आज लोकसभा में पेश हो सकता है. बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है, इसलिए माना जा रहा है कि लोकसभा में मंगलवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश हो सकता है. लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ. संजय जायसवाल ने पत्र जारी करते हुए सभी सांसदों को मंगलवार को लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए कहा है. उधर, राज्‍यसभा में आज भी ‘संविधान पर चर्चा’ होगी.

20 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र है. इससे पहले यह चर्चा चली थी कि सोमवार को लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश हो सकता है.  हालांकि, सोमवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश नहीं किया गया.

12 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस बिल को मंजूरी दे दी गई थी. कैबिनेट ने दो ड्रॉफ्ट कानूनों को मंजूरी दी थी, इसमें से एक संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से संबंधित है, जबकि दूसरा विधेयक विधानसभाओं वाले तीन केंद्र शासित प्रदेशों के एक साथ चुनाव कराने के संबंध में हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -