Monday, July 7, 2025

2000 रुपए का नोट बदलने का केवल बस आज मौका, नहीं तो केवल कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएंगे…

अगर आपने अभी तक पास में रखे 2000 रुपए के नोट नहीं बैंक में वापस किए हैं, तो बस आज का दिन ही आपके लिए शेष है. केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि 30 सितंबर तक बैंक में जमा नहीं होने वाले या नहीं बदले गए 2000 रुपये के नोट केवल कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएंगे.

आरबीआइ ने इसी वर्ष 19 मई को 2000 रुपए के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का फैसला किया था. इन नोटों को बैंक शाखाओं में जमा करने या इनके बदले दूसरे मूल्य के नोट लेने को 30 सितंबर तक का समय दिया गया था आरबीआइ ने लोगों से अंतिम तारीख से पहले 2000 के नोटों को खातों में जमा करने या बदलने का आग्रह किया था.

दो हजार के नोट की संख्या हुई कम

बैंक शाखाओं में अब बहुत ही कम संख्या में दो हजार रुपे नोट आ रहे हैं. जमा होने के लिए किसी भी ग्राहक को शिकायत का मौका बैंक कर्मचारी नहीं दे रहे हैं. बैंक ग्राहकों को अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करना चाहिए। एक दो दिन में नोट जमा कर देने चाहिए.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -