कोरबा कोरबा नगर अंतर्गत कटघोरा नगर के मुख्य स्थल शहीद वीर नारायण चौक के पास स्थित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के सामने महीनों से खुली पड़ी नाली आमजन के लिए मुसीबत बन चुकी है। नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग दो महीने पूर्व इस स्थान पर नाली की सफाई के नाम पर ऊपर का स्लैब हटा दिया गया था, लेकिन नाली की सफाई अधूरी रह गई और उसके बाद से लेकर आज तक न तो वहां स्लैब को दोबारा ढंका गया और न ही सफाई कार्य पूरा किया गया।
बारिश के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। खुले में पड़ी नाली से गंदा पानी उफन कर बाहर आ रहा है और उसमें जमा कचरा बजबजा रहा है, जिससे लगातार दुर्गंध फैल रही है। आस-पास के व्यापारी और आम राहगीर इस बदबू और गंदगी से बेहद परेशान हैं। नाली के चारों ओर फिसलन भी हो गई है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है, विशेषकर जब यह स्थान नगर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है। स्थानीय व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद से कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद न तो जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई संज्ञान लिया और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई। नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष भी यह मामला उठाया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है।
नगर वासियों और व्यापारियों की मांग है कि नगर पालिका इस समस्या को तुरंत संज्ञान में ले और अविलंब नाली की सफाई कर स्लैब को पुनरू ढके, ताकि लोगों को राहत मिल सके और किसी संभावित दुर्घटना को टाला जा सके।
कटघोरा के व्यस्त चौराहे पर महीनों से खुली नाली बनी मुसीबत, सफाई और ढंकने की मांग पर भी प्रशासन मौन
- Advertisement -
- Advertisement -