दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने जिस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था, उसके नतीजे अब सामने आ रहे हैं। ऑपरेशन महादेव के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था, जिनमें से एक कुख्यात आतंकी ताहिर हबीब था। खबर है कि इस आतंकी का जनाजा-ए-गायब गुलाम कश्मीर (PoK) के काई गल्ला गांव में निकाला गया, जिससे यह साफ हो गया है कि वह वहीं का रहने वाला था।
पहलगाम हमले का बदला
एचटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए अधीक्षण अभियंता और 11 विद्युतकर्मियों को दी गई भावपूर्ण विदाई
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश था। भारतीय सेना ने इस कायराना हरकत का बदला लेने का संकल्प लिया था। ऑपरेशन महादेव उसी संकल्प का परिणाम था। इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों को खोज निकाला और उन्हें ढेर कर दिया। इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
PoK में निकाला गया जनाजा
जानकारी के मुताबिक, ताहिर हबीब का जनाजा-ए-गायब उसके पैतृक गांव काई गल्ला में निकाला गया। इसका मतलब है कि भारतीय सेना ने न केवल आतंकी को मार गिराया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियां लगातार जारी हैं। PoK में जनाजा निकाले जाने की खबर ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है, जो लगातार यह दावा करता है कि वह आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता।