आज दीपका खदान मे संचालित आउटसोर्सिंग कलिंगा कमपनी का काम भू स्थापित भाई बहनों के द्वारा रोका गया जिसमे लम्बे समय से कलिंगा कमपनी के दावरा भू स्थापित को रोजगार नही दिया जा रहा था।अपनी मांगो को पुरा कराने के लिए कमपनी के सभी कोल परिवहन को रोक दिया गाया।
जिसमे आपसी समझोता हुआ secl के एरिया जी एम ,भु स्वामी, ओर कलिंगा कमपनी के मध्य वार्ता लाप हुआ ।।जिसमे कलिगा कमपनी ने ततकाल 8 डारयवर 2 अन्य साहित भू स्थापित को काम मे रखने बर सहमति बनी बाकी शेष भू स्थापित को आगे धीरे धीरे काम मे रखने की बात कही गयी।। ओर आपसी समझोता के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।।
आज के आंदोलन मै प्रमुख रूप से नाराईबोद गांव के भू स्थापित, पुरुष माहिला, साथ मे भू स्थापित संगठन के प्रमुख अशोक,गोविंदा सारथी,विष्णु, भाई साथ मै छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत,किरण निरला,कुसमुंडा खंड अधयछ विनोद सारथी, हेमंत नामदेव, सेनानी,ओर ग्रामीण उपस्थित रहे।।
अतुल दास महंत जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़िया 🌾क्रांति सेना ने कलिगा कम्पनी को चेतावनी दिया है लोकल स्थानीय भू स्वामी को सर्व प्रथम रोजगार मे रखा जाये।।बाहर राज्य से मजदूर ला कर काम ना करवाये।। अन्यथा भविष्य मे जोरदार जनआंदोलन किया जआयेगआ।।
- Advertisement -
- Advertisement -