बिलासपुर में एक व्यापारी के घर से 50 तोला सोना और करीब दो किलो चांदी समेत नगदी की चोरी हुई है। 30 लाख से अधिक की चोरी बताई जा रही है। हैरानी की बात ये है कि रात के समय जब चोर घर में घुसे थे, तब व्यापारी सहित परिवार के 15 से अधिक सदस्य सो रहे थे। पूरी घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
जिस कमरे में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहां कोई नहीं था। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि जिस तरीके से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इससे माना जा रहा है कि इस घटना में व्यवसायी के किसी परिचित का हाथ हो सकता है।