Thursday, October 23, 2025

पहलगाम आतंकी हमलाः भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर संयुक्त राष्ट्र का आया बयान, दोनों देशों से संयम बरतने की अपील

संयुक्त राष्ट्र: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र चिंचित है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तनावपूर्ण स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए “अधिकतम संयम” बरतने का आह्वान किया है। इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को दी। उन्होंने पहलगाम में कम से कम 26 लोगों की जान लेने वाले आतंकवादी हमले की निंदा की।

बातचीत के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं मुद्दे

एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि हम पाकिस्तान और भारत दोनों सरकारों से अधिकतम संयम बरतने और यह सुनिश्चित करने की अपील करते हैं ताकि स्थिति और न बिगड़े बिगड़े। उन्होंने कहा कि हमारा मानना ​​है कि पाकिस्तान और भारत के बीच किसी भी मुद्दे को सार्थक आपसी बातचीत के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जा सकता है।

सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बारे में पूछे जाने पर संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता दुजारिक ने कहा कि दोनों देशों को ऐसे कदम नहीं उठाने चाहिए जिससे कि तनाव बढ़े। उन्होंने कहा कि हमले के बाद से गुटेरेस का भारत और पाकिस्तान के नेताओं से कोई सीधा संपर्क नहीं हुआ है।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे 26 लोग

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। यह हमला 2019 के पुलवामा बम विस्फोट के बाद जम्मू-कश्मीर में सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक है। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ़ कार्रवाई की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तानी राजनायिकों को निष्कासित करना और अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल बंद करना शामिल है। भारत ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीज़ा भी रद्द कर दिए और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को घर लौटने की सलाह दी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -