Monday, October 13, 2025

चित्रकारों ने कराया रंगों से छत्तीसगढ दर्शन

रायपुर 12 अक्टूबर/ संस्कार भारती छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में 51 चित्रों की एक चित्रमाला निर्माण कार्यशाला दिनांक 11 -12 अक्टूबर को विप्र भवन समता कॉलोनी रायपुर में आयोजित की गई । कार्यशाला में प्रदेश की राजधानी रायपुर के चित्रकारों के अलावा बिलासपुर , राजनांदगांव , खैरागढ़ , जांजगीर – चांपा , दुर्ग , बालोद, महासमुंद , दंतेवाड़ा ,रायगढ़ धमतरी, बलोदा बाजार ,बस्तर आदि स्थानों से कलाकार पधारे एवं 51 चित्रों की रचना की. इन चित्रों में कला संस्कृति एवं परम्परा, ऐतिहासिक घटना, सामाजिक जनजीवन और तीज त्यौहार आदि विषय आधार रूप में हैं. इन विषयों का चयन साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा के द्वारा किया गया.
छत्तीसगढ़ को भारत के मानचित्र पर एक नए राज्य के रूप में 25 वर्ष हो गए इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव का प्रारंभ 15 अगस्त 2025 से हुआ जिसमें सभी विभागों के द्वारा फरवरी 2026 तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन शासन और गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है. इसी तारतम्य में संस्कार भारती के द्वारा इस कार्यशाला के आयोजन योजना बनी और कार्यशाला सफल रूप से संपन्न हुई.
इस चित्रकला कार्यशाला को संस्कार भारती द्वारा प्रशासन को समर्पित कर आग्रह किया जाएगा कि इसकी भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन 1 नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर किया जाए । संस्था द्वारा एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी जिसमें इन सभी कलाकृतियों के छायाचित्र रहेंगे ।
कार्यशाला के समापन समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष संस्कार भारती श्री रिखी क्षत्री, डॉ विकास चंद्रा विभाग,अध्यक्ष चित्रकला विभाग संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ व श्री शशांक शर्मा, साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संपन्न हुई । इस अवसर पर संस्था के महामंत्री हेमंत माहुलिकर, महानगर महामंत्री कबीर चंद्राकर, पुरुषोत्तम चंद्राकर, डॉ आनंद पांडे, किशोर वैभव, प्रांजल राजपूत, प्रीतेश पांडेय, लवकुश तिवारी, अपूर्वा , अंकित , रंजना गुरु, शैलदुलारी सारवा, सूर्यकांता कश्यप, पार्थ महावर, कला प्रेमी, कलाकार नगरवासी आदि उपस्थित थे।
नेहल वैष्णव,खैरागढ़, कला संगीत विश्वविद्यालय (लैंडस्केप/कलात्मक चित्र कला संगीत से जुड़ी)
दिव्या चंद्रा,महानदी राजिम त्रिवेणी संगम,राजीव लोचन मंदिर,राजिम कुंभ (साधु संत स्नान,राजिम मंदिर दृश्य)।
मनहरण देवांगन, छत्तीसगढ़ आदिवासी सौंदर्य वेशभूषा ।
सोनल शर्मा , छत्तीसगढ़ महतारी।
निकिता साहू,रामनामी संप्रदाय, जांजगीर चांपा।
खुशी चौधरी,राजा चक्रधर।
शिवा साहू,ढ़ोकरा कला, कलाकृति।
अवध कंवर,बस्तर बाजार।
तृप्ति साव, छत्तीसगढ़ का सौन्दर्य।
सिद्धार्थ सोनी। मड़ई, राउत
सिरपुर बुद्ध विहार (लैंडस्केप )लक्ष्मण मंदिर पुरातत्व।
टिकेश्वर साहू, महादेव घाट।
निलेश कश्यप, चित्रकोट जलप्रपात, लोक नृत्य।
दिव्य प्रकाश,कर्मा नृत्य।
सुमन महंत, वनभैंसा।
अविरल कृष्ण साहू,भिलाई स्टील प्लांट ।
गिरीश दास, बस्तर दशहरा।
प्रियांशु ,बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़।
दीपक शर्मा, शिवरीनारायण, तुरतुरिया वाल्मिकी आश्रम, श्रीराम शबरी भेंट।
अरविंद कुमार यदु रायपुर नंबर 9
देवरी , सुआ नृत्य ।
दीपक प्रजापति, पोला पर्व, अक्ती पर्व,हरेली, लोक पर्व की झलक।
सुरेंद्र मेहर, जंगल सत्याग्रह।
सोमनाथ कँवर,भोरमदेव, मंदिर समूह।
दिव्यांशु देवांगन -छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जन जीवन , परिवार का दृश्य, पीछे घर ,खेत , बैल, बैल गाड़ी , ट्रेक्टर आदि दृश्य।
अभिजीत बंगानी, नवा रायपुर (लैंडस्केप)
राहुल दत्ता,छत्तीसगढ़ की मूर्तिकला
करण कुमार,गौर नृत्य , घोटूल।
विक्रांत चंचल साहू,पंथी नृत्य,गिरौदपुरी, गुरु घासीदास।
सुजल गुप्ता,सिंचाई,हसदेव बाँगो डैम (लैंडस्केप)।
भावना, कृषि क्षेत्र, किसान धान लगाते आदि।
कौशांक नाग, स्वास्थ्य एम्स लैंड स्केप ।
मितलेश बारीक , रायपुर अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम।
मुकेश कुंजाम, गोंड आदिवासी महिला।
मनीषा धुर्वे सीता डोंगरा रामगढ़ की पहाड़ी , कालीदास मेघदूत की रचना।
रचना मरकाम,कोसा वस्त्र बुनाई
कौशल सिन्हा,माधव राव सप्रे, पेन्ड्रा, छत्तीसगढ़ मित्र समाचार पत्र का प्रकाशन।
घनश्याम मानिकपुरी, दामाखेड़ा, कबीरपंथ (लैंडस्केप / दामाखेड़ा मेला)
सलवम मनीष,वनभैसा राजकीय पशु ,पहाड़ी मैंना छत्तीसगढ के वन क्षेत्र परिप्रेक्ष्य
शुभम ,वीर नारायण सिंह सोनाखान
सुमन भंडारी, शिक्षा ग्रामीण बच्चिया साइकिल से स्कूल जाते हुए

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -