Thursday, October 23, 2025

भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, बंद किया अपना एयरस्पेस

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है। भारत सरकार द्वारा सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है। इसके अलावा बाघा-अटारी बॉर्डर, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को भी बंद कर दिया गया है। भारत सरकार के एक्शन को देखते हुए पाकिस्तान बौखला चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इस हमले को लेकर सख्त चेतावनी दी गई है। इसके बाद से ही पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। इस बीच पाकिस्तान में हाई लेवल मीटिंग की जा रही है। दरअसल पीएम मोदी की चेतावनी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति एनएससी की आपात बैठक बुलाई है।

पाकिस्तान में खलबली

इस बैठक में सेना के तीनों प्रमुख शामिल हुए हैं। पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर, नौसेना प्रमुख एडमिरल और पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर इस बैठक में शामिल हुए हैं। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। भारत सरकार द्वारा कार्रवाई की चेतावनी दिए जाने के बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। साथ ही भारतीयों के दिए जाने वाले वीजा को भी रद्द कर दिया गया है और बाघा बार्डर को भी बंद कर दिया गया है। बता दें कि भारत ने सिंधु जल समझौते को भी रोक दिया है। इसके बाद पाकिस्तान सरकार का कहना है कि पानी रोकना युद्ध जैसी कार्रवाई है।

भारत सरकार का एक्शन

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 भारतीयों पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई, जिसके बाद पीएम मोदी ने इस हमले को लेकर चेतावनी जारी की। बुधवार को विदेश मंत्रालय ने प्रेस को संबोधित किया, जिसमें कहा गया कि भारत सरकार ने इस हमले के बाद कई बड़े फैसले लिए हैं, जिसमें सिंधु नदी जल समझौते पर रोक लगा दी गई है, सार्क देशों के जरिए पाकिस्तानी नागरिकों को दी जाने वाली वीजा पर रोक लगा दी गई है, साथ ही पाकिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास को भी बंद किया जाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -