पाली तानाखार में सर्वाधिक 79.35 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान,, कोरबा का आंकड़ा रहा चौंकाने वाला,, देखिए कोरबा के 4 विधानसभा का हाल

0
74

कोरबा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के तहत 70 विधानसभा सीटों के लिए शाम 5:00 बजे तक वोटिंग की गई ।इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5:00 बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.3 4% वोटिंग हुई । इस दौरान गरियाबंद में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट भी किया जिसमें एक जवान शहीद हो गया। वही बात करें कोरबा जिले की तो यहां पर कटघोरा में 71. 6 3% कोरबा में 63.83 % पाली में 79.35 % प्रतिशत वही रामपुर में 70.34% मतदान हुआ है आंकड़ों के हिसाब से पालीताणा कर क्षेत्र में सर्वाधिक 79.35 % वोट किए गए हैं।