Monday, July 7, 2025

हत्या करने कि नियत से प्राण घातक हमला करने वाले फरार आरोपी को पकड़ने में थाना पामगढ़ पुलिस को मिली सफलता

⏩ मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.06.2025 को सुबह आहत् बाली यादव व भाई नान्हू यादव दोनो बांधाखार खेत तरफ गये थे तभी आरोपियों द्वारा खेत के धान को काटने की बात को लेकर एक राय होकर अश्लील गाली गलीच देकर जान से मारने की नियत से टंगिया, रॉड, डण्डा से प्राण घातक हमला कर दिया जिसकी सूचना पाकर आहत् के परिजन खेत गये और इलाज के लिए आहतों को पामगढ़ अस्पताल ईलाज कराने लाये है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अप. क्र. 260/2025 धारा 296, 109(1), 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया था।

⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आहतो का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया जो गभीर चोंट होने से हायर सेंटर रिफर किये थे, विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपीयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया, जो घटना कारित करना स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त टंगीया, रॉड, एवं डण्डा को बरामद किया जाकर आरोपी 1. रामलखन यादव 2. भरत लाल यादव 3. किरन यादव साकिनान भैंसो थाना पामगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।

⏩ प्रकरण के आरोपी विनोद कुमार यादव जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसको मुखबिर सूचना से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 28.06.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उनि. रामदुलार साहू, संतोष बंजारे, श्याम सरोज ओग्रे, सैनिक अनिल दिनकर का सराहनीय योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -