बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से उन्हें ई-मेल आया। आरोपी ने इसमें 10 लाख रुपए की मांग की थी। छतरपुर जिले की बमीठा पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो-तीन मेल किए थे। सभी में 10 लाख रुपए की मांग की गई। रुपए नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। शनिवार को आरोपी को राजनगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया। आरोपी बिहार के नालंदा जिले के शंकरडीह गांव का रहने वाला है और हाल में कंकरबाग पटना में रह रहा था।
19 अक्टूबर को आया था धमकी भरा ईमेल
पुलिस ने बताया कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी वाला ईमेल 19 अक्टूबर 2023 को भेजा गया था। आरोपी ने ये ईमेल लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के नाम से भेजा था। इसमें धीरेंद्र शास्त्री को एक दिन का समय दिया था और जान बचाने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की गई थी। पहले ईमेल पर कोई जवाब नहीं मिलने पर आरोपी ने 22 अक्टूबर को दूसरा ईमेल भेजा।
धीरेंद्र शास्त्री की ओर से 20 अक्टूबर को बमीठा थाने में धमकी भरे ईमेल को लेकर सूचना दी गई थी। पुलिस ने मामला संवेदनशील होने पर तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से नहीं मिला आरोपी का कनेक्शन
छतरपुर एसपी अमित सांघी ने बताया कि हमने इस मामले में गोपनीय तरीके से कार्रवाई की है। आरोपी को कंप्यूटर का बहुत नॉलेज है। हालांकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उसका डायरेक्ट कनेक्शन नहीं मिला है। एसपी ने बताया कि जिस दिन मेल आया उसी दिन एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। इलेक्शन के कारण हम थोड़ा लेट हुए, नहीं तो आरोपी पहले पकड़ा जाता।
11 महीने पहले भी मिली थी धमकी
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को इससे पहले जनवरी में परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली थी। अमर सिंह नाम के व्यक्ति ने उनके चचेरे भाई को फोन पर धमकी दी थी। उसने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी कर लो। इस मामले में बमीठा पुलिस ने FIR दर्ज की थी।