Saturday, October 25, 2025

पाली वन परिक्षेत्र में हाथी की आमद से दहशत, जेमरा से कोडार व बतरा से सटे जंगल के मध्य घूमता दिखा दंतैल, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सचेत

कोरबा/पाली:- पाली वन परिक्षेत्र के वनांचल ग्रामों के समीप जंगली हाथी पहुँच गए है, जो जेमरा, बतरा, कोडार सहित आसपास गांवों के नजदीक जंगलों के मध्य विचरण कर रहे है। जिससे गांवों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने प्रभावित ग्रामों में अलर्ट किया है और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने अपील की है।

कटघोरा वनमंडल के पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जेमरा, बतरा, कोडार के मध्य व गांवों के समीप जंगल मे दो हाथी के विचरण ने ग्रामीणों की नींदे उड़ा दी है। प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि दो हाथियों को उन्होंने जेमरा के खरौंजी पारा से लेकर कोडार और बतरा से सटे जंगलों में घूमते देखा है। बीते दिनों बतरा में जंगल की ओर शौच के लिए गए एक बालक को हाथी ने दौड़ाया, तब भयभीत बालक ने भागकर अपनी जान बचाई। गांव के समीप जंगल मे हाथी के आमदरफ्त से वे सहमे हुए है तथा शाम होते ही उनका घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी है। जहां विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ जंगल पहुँचे तब उन्हें कक्ष क्रमांक एओ 565 व पी 105 में हाथी के पैर के निशान मिले। वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है और जंगल की ओर जाने से मना किया है। साथ ही उन्हें सतर्क रहने को भी कहा गया है। विभाग की टीम भी लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर रही है। वन परिक्षेत्राधिकारी संजय लकड़ा ने बताया कि ये हाथी केंदई, एतमानगर, पसान वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे झुंड से अलग होकर आबादी वाले वनांचल क्षेत्र में पहुँच गए है और पिछले कुछ दिनों से जेमरा के जंगल से लेकर कोडार व बतरा के मध्य गांव से सटे जंगलों में विचरण कर रहे है। खतरे की संभावना को देखते हुए प्रभावित गांवों में मुनादी करा रहे है तथा सभी को हाथी से दूर रहने, जंगल की तरफ नही जाने और मुख्यमार्ग से आवागमन करने के दौरान लोगों को सावधानी बरतने अपील की जा रही है। विभाग की टीम हाथियों की गतिविधि तलाशने की कोशिश में लगी है और ड्रोन कैमरे के माध्यम से लोकेशन का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल अभी तक इससे जुड़ी कोई जन- धनहानि की खबर नही आयी है। हाथी विचरण इलाके के लोग समेत वन विभाग हाथी की निगरानी में लगे है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -