पेंड्रा से लगे कोरबा जिले के पसान गांव में शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले समेत अन्य क्षेत्रों से आए कुछ लोगों को सभा में नहीं जाने दिया गया, क्योंकि वो लोग काले रंग का कपड़ा पहने हुए थे।
पुलिस और प्रशासन के रोके जाने से नाराज लोगों ने लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देने की बात कही। वहीं, पुलिस ने कपड़े बदलकर आने पर ही सभा में प्रवेश देने की बात कही। जिससे नाराज होकर लोग वापस चले गए। जबकि कुछ लोगों ने सभा स्थल के बाहर ही खड़े होकर मुख्यमंत्री का भाषण सुना।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया। कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची सहित कई नेता मौजूद रहे।

