Friday, October 4, 2024

गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे विभिन्न समाज के लोग, सरकार के कार्यों के लिए करेंगे अभिनंदन

- Advertisement -

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर है। गृह मंत्री शाह बीती रात करीब 8 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचे और वहां से सीधे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुए। गृह मंत्री शाह ने देर रात तक भाजपा नेताओं के साथ है लेवल मीटिंग की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। वहीं आज भी गृह मंत्री शाह नेताओ के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसी के साथ विभिन्न समाज के लोग भी आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके उन्हें धन्यवाद कहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से SC, ST और सहारा इंडिया के हितग्राही मुलाकात करेंगे। ये सभी लोग केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के लिए गृहमंत्री का अभिनंदन करेंगे। इसी के साथ माहरा समाज भी गृह मंत्री शाह का अभिनंदन करेगा। बता दें कि, मात्रा की त्रुटि सुधार कर 12 ST समाज को राहत देते हुए माहरा समाज को SC वर्ग में शामिल किया गया था। वहीं, कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में आयोजीत अभिनंदन कार्यक्रम में सहारा इंडिया के प्रभावित लोग भी सहारा इंडिया के पैसे वापस लौटाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन करेंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -