कोरबा।सामाजिक भवन को लेकर समाज के दो धड़े में चल रहा विवाद थाना तक जा पहुंचा। जहां दोनों पक्ष के लोग आमने सामने हो गए। उनके बीच नौबत हाथापाई तक आ गई। घटना से आक्रोशित एक पक्ष ने थाना के सामने ही प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। नगर कोतवाल की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
यह वाक्या सिविल लाइन रामपुर थाना में सोमवार की शाम सामने आया। दरअसल पोड़ीबहार में चंद्रा समाज का सामाजिक भवन स्थित है। इस भवन में समाज द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, लेकिन बीते कुछ समय से भवन को लेकर समाज के दो धड़े में विवाद शुरू हो गया। मामले को सामाजिक स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार मामला थाना तक जा पहुंचा। इस पूरे मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब सुबह समाज का एक पक्ष भवन पहुंचा। घंटो इंतजार के बावजूद भवन का ताला नहीं खुला। जिससे आक्रोशित समाज के पदाधिकारी व सदस्य थाना जा पहुंचे। वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी थाना पहुंच गए। सामाजिक भवन को लेकर दोनों पक्षों में थाना परिसर में ही विवाद शुरू हो गया। नौबत हाथा पाई तक आ गई। जिसे लेकर समाज के लोगों ने थाना परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया।