पंजाब के बठिंडा में मॉल रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला की हत्या के विरोध में शहर की सारी दुकानें बंद हैं। मॉल रोड पर इकट्ठे हुए दुकानदारों ने फौजी चौक पर धरना लगा रखा है। दुकानदारों ने पंजाब सरकार और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उधर दुकानदारों के गुस्से को देखते हुए फौजी चौक के आसपास काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
उधर जौहल की हत्या के तकरीबन 21 घंटे बाद, रविवार दोपहर में बठिंडा पुलिस ने गोलियां चलाने वाले दोनों बदमाशों की फोटो जारी की है। पुलिस ने दोनों शूटर्स के बारे में किसी भी तरह की सूचना देने वाले को 2 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने की बात भी कही गई है।

इससे पहले रविवार सुबह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह मानसा से व्यापारियों के धरने में शामिल होने बठिंडा पहुंचे। इस मौके पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार को दूसरे राज्यों की तरह सख्त कानून बनाने होंगे। सरकार को कत्ल का बदला कत्ल से ही लेना होगा। कातिलों को बीच बाजार गोली मारनी चाहिए।
बलकौर ने कहा कि पंजाब में हर रोज नए-नए गैंगस्टर सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार को एक वॉट्सऐप नंबर जारी करना चाहिए, जिस पर लोग गैंगस्टरों की धमकी के बारे में शिकायत दे सकें। उन्होंने कहा कि जब तक बठिंडा में दुकानदारों का धरना चलेगा, वह यहां बैठे रहेंगे।