छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपना 61वां जन्मदिवस मना रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी.
विष्णुदेव साय ने कैसे पंच से सरपंच और फिर मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया, इसके पीछे के त्याग, तपस्या, और संघर्ष की कहानी बहुत ही रोचक और प्रेरणाकारी है.
सीएम साय को छत्तीसगढ़ की सत्ता की कमान संभाले करीब 14 महीने पूरे हो चुके हैं. इन 14 महीने के कार्यकाल में सीएम साय ने छत्तीसगढ़ को पूरे देश में एक नई पहचान और ऊंचाई दिलाई, पहचान नक्सवाद से अलग, पहचान पर्यटन की, पहचान विकास की, मन मोह लेने वाली संस्कृति की, पहचान पारंपरिक खाने की, जिसका स्वाद सीधे दिल पर दस्तक देता है…
सीएम साय इतने कम ही दिनों में उन लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से एक बन गए, जिनकी योजनाओं से प्रदेश में विकास और प्रगति की राह आसान हई और इसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है. बहुत कम समय में उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास जीता. योजनाओं को कागजों से पटल पर उतार कर, सीधे जनता तक पहुंचाकर.