Wednesday, March 12, 2025

CII के सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, देश-विदेश से हजारों प्रतिनिधि होंगे शामिल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां पर एक उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। सीआईआई के द्वारा आयोजित किए गए इस सम्मेलन का उद्देश्य विकास के लिए सरकार के व्यापक दृष्टिकोण और इस प्रसाय में उद्योग की भूमिका की रूपरेखा को प्रस्तुत करना है। बता दें कि इसमें विभिन्न क्षेत्र के 1000 से अधिक लोग शामिल होंगे। इसके अलावा विदेश से भी अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल होंगे। बता दें कि इस सम्मेलन का आयोजन आज दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में में आयोजित की गई है।

1000 से अधिक प्रतिभागी लेंगे भाग

दरअसल, पीएम मोदी आज 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित ‘विकसित भारत की ओर यात्रा: केंद्रीय बजट 2024-25 के बाद सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विकास के लिए सरकार के व्यापक दृष्टिकोण और इस प्रयास में उद्योग की भूमिका की रूपरेखा को प्रस्तुत करना है। इस सम्मेलन में उद्योग, सरकार, राजनयिक समुदाय, थिंक टैंक आदि से 1000 से अधिक प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे, जबकि अन्‍य लोग देश और विदेश में स्थित विभिन्न सीआईआई केंद्रों के माध्‍यम से जुड़ेंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -