Tuesday, July 8, 2025

वाराणसी में PM मोदी की सुरक्षा में चूक:रुद्राक्ष सेंटर के बाहर काफिले के आगे कूदा युवक; पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक हो गई। रुद्राक्ष सेंटर से एयरपोर्ट जाते समय एक युवक पीएम के काफिले के आगे कूद गया। वह पीएम की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक भाजपा का कार्यकर्ता है और सेना में नौकरी की मांग को लेकर पीएम से मिलना चाहता था।

वहीं, अपने 6 घंटे के काशी प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने 3 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले उन्होंने 450 करोड़ की लागत से तैयार क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान सचिन ने पीएम मोदी को नमो लिखी जर्सी भी भेंट की।

अपने काशी दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रोड शो भी किया।
अपने काशी दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रोड शो भी किया।

PM मोदी ने हर-हर महादेव से की भाषण की शुरुआत
पीएम मोदी एयरपोर्ट से गंजारी स्थित जनसभा स्थल हेलिकॉप्टर से पहुंचे। फिर खुली जीप में लोगों के बीच गए। शिव धाम जैसे इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया। PM मोदी ने हर-हर महादेव से स्पीच की शुरुआत की। फिर भोजपुरी में कहा-आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं।

मोदी ने कहा- ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी है। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। ये स्टेडियम शिवजी को समर्पित है। यहां एक साथ 30 हजार लोग मैच देख सकेंगे।

PM बोले- खेल से लेकर राफेल तक उड़ा रहीं महिलाएं
पीएम मोदी ने कहा, ”हमारा देश शुरू से पुरुष प्रधान रहा है। लेकिन जब से हमारी सरकार बनी है। खेल के मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक महिलाओं को अपनी प्रतिमा दिखाने का मौका मिला है।

हमने मुद्रा योजना शुरू की। इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को मिला। जितने भी छोटे-बड़े उद्योग जो बंद होने थे, उन्हें फिर से गति मिली है। महिलाएं आज देश की तरक्की में भगीदारी निभा रही हैं। वे अपने हुनर से अपने इलाके में पहचान बना रही है।”

वाराणसी में भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करते हुए सचिन तेंदुलकर।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -