Wednesday, October 22, 2025

PM Ujjwala Scheme: उज्ज्वला योजना के तहत बलौदाबाजार में आवेदन शुरू, 9080 परिवार होंगे लाभान्वित

PM Ujjwala Scheme बलौदाबाजार, 22 अक्टूबर 2025 – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत बलौदाबाजार जिले में 9080 पात्र हितग्राहियों को नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इस संबंध में भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को खाद्य विभाग, गैस वितरक कंपनियों और एजेंसी संचालकों की ऑनलाइन बैठक में योजना की समीक्षा की गई।

Amit Shah Birthday :अमित शाह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं ,प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई,

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिन हितग्राहियों ने पूर्व में आवेदन किया है, उनके आवेदन पहले प्रोसेस किए जाएं। साथ ही सभी गैस एजेंसियों को पर्याप्त मात्रा में आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराने और प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Body of youth: दुर्ग स्टेशन के पास सनसनी: युवक की निर्मम हत्या, गले और पीठ पर गहरे घाव

ये दस्तावेज़ होंगे आवश्यक:

  • आधार कार्ड

  • बैंक खाता विवरण

  • वंचितता घोषणा प्रमाण पत्र

  • तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र

आवेदन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उपभोक्ता अपने नजदीकी गैस एजेंसी से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -