Thursday, January 29, 2026

KORBA : झोराघाट में पुलिस की कार्रवाई, शांत नजर आया माहौल

कोरबा : कोरबा जिले के झोराघाट में पिछले रविवार को हजारों लोगों की भीड़ और शराबखोरी के साथ हो-हंगामा करने की खबर के बाद कटघोरा पुलिस ने एक्शन लिया। जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी और उनकी टीम ने पिकनिक स्पॉट झोराघाट में निरीक्षण किया और मनचले व असमाजिक तत्वों की बदमासी को काबू में किया।

पुलिस ने हुड़दंग करने वाले और बिना नंबर की गाड़ियों पर कार्रवाई की। साथ ही साइलेंसर आवाज करने वाली गाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई। लगभग 20 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद रविवार को झोराघाट का माहौल शांत नजर आया।

पुलिस की मंशा है कि झोराघाट जैसे पिकनिक स्थलों पर आमजन और सभ्य परिवार के लोग बिना किसी परेशानी के पिकनिक मना सकें। पुलिस की इस कार्रवाई से मनचले और असमाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -