Saturday, October 25, 2025

KORBA: ओएनसी बार में रईसजादों की अय्याशी पर पुलिस का एक्शन, दो सुरक्षाकर्मी नशे में पकड़े गए, मामला दर्ज

कोरबा : पाम मॉल स्थित ओएनसी बार में रईसजादों की अय्याशी और नशे के वायरल वीडियो पर शनिवार को रविवार की रात को कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।

सीएसईबी चौकी पुलिस की टीम ने रात में ही ओएनसी बार और मॉल परिसर में दबिश दी। इस दौरान दो नशे में पाए गए सुरक्षाकर्मियों को मौके से हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने के आरोप में विधिवत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम ने मॉल परिसर का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद कई युवाओं को भी चेतावनी दी और शराब पीने वाले कुछ संदिग्धों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि कुछ युवक-युवतियां वीडियो में बार से नशे की हालत में बाहर आते दिखे थे, जिनकी पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

पुलिस ने रात में ही ओएनसी बार क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी। रात 11 बजे से लेकर 1 बजे तक पुलिस टीम मौके पर डटी रही और हर गतिविधि पर नजर रखी गई। अधिकारियों ने बार प्रबंधन को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि मॉल परिसर में किसी भी प्रकार का उपद्रव, हंगामा या कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएसपी भूषण एक्का ने कहा,हमने पूरी गंभीरता से मामले को लिया है। गश्त और निगरानी पहले से ज्यादा मजबूत की जा रही है। जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, चाहे वह कोई भी हो, कार्रवाई निश्चित है। रविवार रात की इस कार्रवाई को लेकर कहा गया है कि पुलिस अब शहर में ‘सज्जन कोरबा, सतर्क कोरबा’ के लक्ष्य को लेकर सजग हो चुकी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -