Thursday, January 29, 2026

CG News : पुलिस ने ढाबा में मारा छापा, बीजेपी के पूर्व पार्षद को शराब बेचते किया गिरफ्तार

बिलासपुर : पुलिस ने बीजेपी के एक पूर्व पार्षद को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है. यह मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है. कार्रवाई एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई, जिन्होंने नव वर्ष आगमन के पूर्व होटल, ढाबा, और लॉज की चेकिंग व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के आदेश दिए थे.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाईपास मेनरोड स्थित जय ढाबा में शराब बेची जा रही है और वहां लोगों को शराब पीने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने रात करीब 01:30 बजे जय ढाबा पर छापा मारा. पुलिस को देखकर ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों ने शराब की बोतलें ढाबे के बाहर फेंक दीं, जिसे पुलिस ने खोजकर ढाबा संचालक और बीजेपी के पूर्व पार्षद जयप्रकाश कश्यप पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की.

इस दौरान ढाबा संचालक ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की. ढाबा संचालक के खिलाफ पूर्व में भी धारा 34(1) क आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी और शराब न बेचने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी वह अपनी राजनीतिक पकड़ का उपयोग कर पुलिस पर दबाव बनाता रहा.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -