Thursday, September 19, 2024

देवेंद्र यादव के घर पहुंची पुलिस, जमकर नारेबाजी, दीपक बैज भी पहुंचे

- Advertisement -

भिलाई नगर: बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस की टीम भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के निवास सुबह से जमी हुई है। उनके सेक्टर 5 स्थित विधायक निवास के बाहर समर्थकों का हुजूम है। पुलिस की टीम को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। विधायक के समर्थकों के साथ बाहर पुलिस की तीखी बहस भी हो रही है, वहीं विधायक अंदर मौजूद हैं।

इस मामले में घंटों इंतजार के बाद भी पुलिस विधायक देवेंद्र तक नहीं पहुंच पा रही है। दोपहर 1 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज भी देवेंद्र के बंगले पहुंच गए हैं। उनकी पुलिस अधिकारियों से लगातार चर्चा हो रही है। अभी भी देवेंद्र यादव बंगले के बाहर नहीं आए हैं।

ज्ञात हो कि 10 जून को जैतखंभ को क्षति पहुंचाने के मामले में सतनामी समाज ने बलौदाबाजार में प्रदर्शन किया था। इस दौरान उनका विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था। भीड़ ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय में तोडफ़ोड़ करते हुए आग लगा दी गई थी। इसके साथ ही बाहर खड़े वाहनों को भी भीड़ ने नहीं बख्शा था, तोडफ़ोड़ के बाद उन वाहनों में आग लगा दी थी।

प्रदर्शन से पहले एक सभा हुई थी, जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सहित कई कांग्रेस नेता शामिल हुए थे। इसी सिलसिले में बलौदा बाजार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ करना चाहती है। इससे पूर्व लगातार 4 बार नोटिस मिलने के बावजूद विधायक ने अपना बयान नहीं दर्ज कराया। उन्होंने बयान देने से मना कर दिया था और कहा था कि व्यस्तता की वजह से वे बयान देने बलौदा बाजार नहीं आ सकते। पुलिस को अगर बयान दर्ज करना है तो वो उनके पास आए और बयान लेकर जाए। जिसके बाद पुलिस की टीम आज दूसरी बार विधायक के निवास पहुंची है।

देवेंद्र यादव ने कहा था कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है और वे नहीं गए नतीजतन आज बलौदा बाजार पुलिस की टीम विधायक के घर उनसे घटना को लेकर पूछताछ करने पहुंची है।
गौरतलब हो कि देवेंद्र यादव के खिलाफ बलौदाबाजार के आलावा कोयला घोटाला और कथित एमएमएस मामले की भी जांच चल रही है। कुछ दिन पहले भिलाई नगर पुलिस ने भी उन्हें नोटिस जारी कर फोटो वीडियो के लिए थाने बुलाया था। देवेंद्र वहां भी दोबारा बयान दर्ज कराने नहीं गए। उन्होंने कहा वह थाने जाकर अपना बयान एक बार दे दिए हैं। जांच में जो भी आगे पूछताछ या जानकारी चाहिए, उनके कार्यालय में आकर पुलिस ले ले। देवेन्द्र ने कहा कि जब भी वे जरूरी कार्य में होते हैं, तभी उन्हें नोटिस भेजा जाता है। पुलिस को जो भी बयान लेना है, वह उनके पास आए और लेकर जाए। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस बार-बार नोटिस देकर उन्हें परेशान कर रही है।
आज विधायक से पूछताछ करने पहुंची बलौदा बाजार पुलिस टीम के साथ सुबह से डटी हुई है, जानकारी मिलते ही देवेंद्र के समर्थक भी बंगले के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं। यहां कई बार पुलिस अफसर और समर्थकों के बीच नोंक झोंक भी हो चुकी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी भिलाई विधायक बंगले पहुंचे हैं। उनकी पुलिस अधिकारियों से चर्चा हो रही है। घंटों बाद भी पुलिस टीम विधायक देवेंद्र तक नहीं पहुंच पाई है और न ही देवेंद्र यादव बंगले के बाहर आए हैं।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -